एंटी सेक्स बेड देख रूठे खिलाड़ी

By: Jul 20th, 2021 12:05 am

एजेंसियां — टोक्यो

तीन दिन बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 शुरू होने वाले हैं। इसी बीच एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, खेलों के महाकुंभ के शुरू होने से पहले आयोजकों ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब टोक्यो में खिलाडिय़ों के कमरों में एंटी-सेक्स बेड होंगे। एंटी सेक्स बेड पर खिलाड़ी चाह कर भी सेक्स नहीं कर सकेंगे। एंटी-सेक्स बेड कार्डबोर्ड से बनाए जाते हैं और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इस पर एक ही इनसान एक बार में सो सकता है। अगर एक से ज्यादा या दो लोगों ने इसपर चढऩे की कोशिश की तो ये टूट जाएगा या फिर इस बेड पर अगर ज्यादा फोर्स भी लगाया गया, तो भी ये टूट सकता है। ऐसे में इस बेड पर सेक्स तो मुमकिन ही नहीं है।

कई खिलाडिय़ों ने इसका विरोध भी किया है और आयोजकों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है कि कई खिलाडिय़ों ने ट्वीट करके ये सवाल उठाया कि अगर बेड टूट जाए, तो क्या उन्हें जमीन पर सोना होगा। इसके अलावा कुछ खिलाडिय़ों का ये भी कहना है कि पतले बिस्तर पर रात सोने के कारण वे सुबह फ्रेश फील नहीं कर सकेंगे। इसका सीधा असर उनके खेल पर होगा। बता दें कि इस बार आयोजक कोशिश कर रहे हैं कि टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना वायरस की एंट्री न हो सके। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि ओलंपिक गांव में एंटी-सेक्स बेड लगाए जाएं। बता दें कि हाल ही में आयोजकों ने बताया था कि खिलाडिय़ों को डेढ़ लाख कंडोम बांटा जाएगा। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App