हिमाचल में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, पहले चरण में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों की लगेंगी कक्षाएं

By: Jul 23rd, 2021 12:08 am

कैबिनेट में बड़ा फैसला, पहले चरण में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों की लगेंगी कक्षाएं

मस्तराम डलैल — शिमला

हिमाचल सरकार ने प्रदेश के स्कूलों को दो अगस्त से खोलने का बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत पहले चरण में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं फुल स्ट्रेंथ के साथ शुरू होगी। पांचवीं और आठवीं के छात्रों को डाउट्स क्लीयर करने के लिए स्कूल आने की छूट होगी। प्रदेश के कोचिंग सेंटर तथा सभी प्रशिक्षण केंद्र भी 26 जुलाई से खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने कालेजों के दाखिलों के लिए 26 जुलाई तथा कक्षाएं शुरू करने के लिए 16 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। खास है कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने गुरूवार को कोरोना काल में पहली बार स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि पहले चरण में 10वीं से 12वीं की ही कक्षाएं शुरू होंगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दो अगस्त, 2021 से सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने को अनुमति प्रदान की गई। इन कक्षाओं के लिए आवासीय और आंशिक आवासीय विद्यालय भी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित तिथियों से विश्वविद्यालय आने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

मंत्रिमंडल ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी किसी संशय के निवारण के लिए दो अगस्त, 2021 से स्कूल आने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया। बैठक में कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों को इस वर्ष 26 जुलाई से मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य में कोविड-19 की स्थिति, कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों और शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम, यूजीसी के दिशा-निर्देशों व शिक्षा संस्थानों को खोलने पर भी मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुति दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक में कई विभागों में भर्तियों और पदों के सृजन के साथ राज्य में नए सब डिवीजन की सौगातें दी गई हैं। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग ने अलग-अलग प्रेजेंटेशन दी। इस दौरान शिक्षा विभाग के सचिव ने कोविड की दूसरी लहर की स्थिति पर मंत्रिमंडल को अवगत करवाया। इसी के साथ अपनी प्रस्तुति में तीसरी लहर की संभावना और इसकी तैयारियों को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई। राज्य में संक्रमण की स्थिति और मृत्यु दर की रिपोर्ट भी रखी गई। शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के टीकाकरण और स्कूलों की स्थिति पर कैबिनेट को अवगत करवाया। इस दौरान बताया गया कि देश के कितने राज्यों में स्कूल खुल गए हैं और हिमाचल में 94 फीसदी अध्यापकों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App