लाहुल, कुल्लू में बाढ़ के मलबे में लापता जिंदगियों की तलाश जारी, तोजिंग नाले से सात शव बरामद

By: Jul 29th, 2021 12:23 pm

कुल्लू। मनाली-लेह राजमार्ग अभी भी अवरुद्ध है, जिसे बहाल करने में अभी समय लगेगा। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ और जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। भागा नदी के बाएं तरफ तादीं-प्युकर के बीच वैकल्पिक मार्ग है, जहां से केवल लेह के स्थानीय लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

हालांकि उन्हें एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से अनुमति लेनी होगी। तोजिंग और ब्रह्मगंगा में आई बाढ़ के मलबे में अभी भी लापता जिंदगियों की तलाश जारी है। लाहुल-स्पीति जिला के तोजिंग नाला में 10 लापता लोगों में से सात के शव बरामद कर लिए गए हैं , लेकिन तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिसकी तलाश में एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, दमकल और डीडीएमए की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App