सोलन में ड्यूटी बजा रहे राजगढ़ के सात डाक्टर

By: Jul 25th, 2021 12:54 am

चार विशेषज्ञ भी शामिल, मरीजों को नई अल्ट्रासाउंड मशीन का नहीं मिल रहा लाभ

नितिन भारद्वाज – राजगढ़
नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में नई अल्ट्रासाउंड मशीन एक सुखद खबर लेकर आई थी, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की अन्य जिला में प्रतिनियुक्ति के कारण लोगों को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। यही नहीं, राजगढ़ के चार विशेषज्ञ सहित सात चिकित्सक सोलन जिला में सेवाएं देने को मजबूर हैं। विधायक के प्रयासों के बावजूद रेडियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति को रद्द नहीं किया जा रहा है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी दोनों विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन उन्हें भी नजरअंदाज कर केवल एक विशेषज्ञ को ही राजगढ़ भेजा गया। कांग्रेस के जिला महासचिव, प्रवक्ता दिनेश आर्य, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार आदि का कहना है कि राजगढ़ में संचालित निजी सेंटर को फायदा पहुंचाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत विशेषज्ञ को बद्दी में रखा जा रहा है। रेडियोलॉजिस्ट न होने से केवल उन्हीं का फायदा हो रहा है, जबकि लोग 500 से 600 रुपए देने को मजबूर हैं।

नवीन तोमर, नीरज ठाकुर, विक्रम, दुष्यंत, तारा चंद शर्मा आदि लोगों ने कहा कि भाजपा के चुने हुए पंचायत व अन्य प्रतिनिधि भी सत्ता के नशे में चूर हैं और जनहित के मुद्दों से अब उन्हें कोई वास्ता नहीं रहा। लोगों का यह भी कहना है कि नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ पर राजगढ़ और पच्छाद ही नहीं, बल्कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निर्भर हैं, लेकिन भाजपा द्वारा यहां के लोगों की चिंता को दरकिनार कर भेदभाव किया जा रहा है। इससे लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी रोष है। लोगों ने रेडियोलॉजिस्ट सहित सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति रद्द करने की मांग की है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ राजगढ़ में ही मिल सके। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि राजगढ़ अस्पताल के चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द नहीं की जाती है तो कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी और लोगों को भाजपा की असलियत से अवगत करवाएगी। उधर, इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजीव सहगल ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है। उन्होंने कहा कि समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को लिखकर भेज दिया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App