जल्द लागू हो सातवां पे कमीशन, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़-194 कालेजों के शिक्षकों की मांग

By: Jul 25th, 2021 12:04 am

चंडीगढ़, 24 जुलाई(ब्यूरो)

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और एफिलिएटेड 194 कॉलेजों के पांच हजार से अधिक शिक्षकों ने सातवां पे कमीशन तुरंत लागू किए जाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पंजाब की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के कर्मचारी और प्रोफेसर भी एकजुट हो गए हैं। बीते कई महीनों से 7वें पे कमीशन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन अभी तक पंजाब सरकार की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मामले में अब नए रणनीति तैयार करने के लिए  लुधियाना में पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स यूनियन (पुटा) और पंजाब फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स (पीफैक्टो) ने मिलकर विरोध रैली में हिस्सा लिया। पुटा की ओर से प्रेजिडेंट डॉ. मृत्युंजय कुमार और सचिव प्रो. अमरजीत सिंह ने लुधियाना रैली में हिस्सा लिया। रैली में पंजाब के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़े पदाधिकारियों ने पंजाब सरकार की ओर से 7वें पे कमीशन को लागू करने में हो रही देरी का विरोध किया। पदाधिकारियों ने मिलकर मामले को लेकर नई रणनीति की भी घोषणा की है। जानकारी अनुसार अगस्त से पूरे पंजाब में पंजाब की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के टीचर्स लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। पीफैक्टो जनरल सेक्त्रेटरी डॉण् जगवंत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार टीचर्स से किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। सरकार को तुरंत यूजीसी के पे स्कैल को कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर लागू किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App