अमृतसर में सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन, 62 कांग्रेस विधायकों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

By: Jul 22nd, 2021 12:12 am

पंजाब के 62 कांग्रेस विधायकों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

निजी संवाददाता — अमृतसर

मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह के साथ खींचतान की अटकलों के बीच राज्य प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं के बीच अपनी पैठ और एकजुटता दिखाते हुए 62 विधायकों के साथ बुधवार को स्वर्ण मंदिर का दौरा किया, जिनमें कई राज्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल रहे। सिद्धू के साथ गए विधायकों में हरमिंदर गिल, सुनील दत्ती, सुरजीत धीमान, राजा, सुखजीत रंधावा, हरजोत कमाल, दविंदर घुबाया, प्रीतम कोटभाई, परमिंदर पिंकी, बरिंदरजीत पहरा, सुखविंदर डैनी, तृप्त राजिंदर बाजवा, अंगद सैनी, शेर सिंह घुबाया, संगत गिलजियां, परगट सिंह आदि शामिल रहे।

 सिद्धू श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे, तो उनके समर्थन में हजारों लोग जुटे। श्री दरबार साहिब परिसर में दाखिल होते ही श्री सिद्धू और विधायकों ने ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारे लगाए। खास बात यह भी रही कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी श्री सिद्धू के साथ नजर आए। यहां से वे श्री दुर्गयाणा मंदिर और श्री वाल्मीकि तीर्थ भी गए, जहां उन्हें मंदिर समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में अपने आवास पर लगभग 62 पार्टी विधायकों के साथ ब्रेकफास्ट पर बैठक की। इस दौरान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App