नगर काउंसिल के खिलाफ नारे, खड़े गंदे पानी पर फूटा वाल्मीकि समाज का गुस्सा, प्रदर्शन किया

By: Jul 24th, 2021 12:06 am

खन्ना, 23 जुलाई (तेजिंदर आर्टिस्ट)

गौशाला रोड, नज़दीक चुंगी नंबर 5, वार्ड 22 व शमशान घाट को जाने वाला रास्ता, जिसमें कुछ हिस्सा वार्ड 19 का भी आता है वाल्मीकि मोहल्ला, वाल्मीकि मंदिर के श्रद्धालुओं, वाल्मीकि समाज व वार्ड के लोगों का काउंसलर व नगर काउंसिल के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। खड़े पानी से दुखी लोगों ने किया नगर काउंसिल, अधिकारियों, काउंसलर के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की । वाल्मीकि मोहल्ला, वाल्मीकि समाज व भक्तजनों का कहना कि अगर किसी अखबार में खन्ना में किसी वार्ड की खबर लग जाती है तो हमारे ही समाज की टीमें भेजकर जल्द से जल्द सफाई करने के लिए कहा जाता है, परंतु हम जो नरक भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं बार-बार वार्ड के काउंसलर तथा नगर काउंसिल प्रधान, अधिकारियों को कहने के बावजूद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वाटर सप्लाई का पाइप टूटे हुए छह महीने से ऊपर हो गए, पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आने से भयंकर बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। इस संबंध में वार्ड 22 के काउंसलर रविंद्र सिंह बब्बू का कहना है कि मौके पर जाकर समस्या का हल करवा दिया जाएगा। उनका कहना है कि वह वार्ड वासियों को सभी प्रकार की सहूलियतें देने के लिए वचनबद्ध हैं और जो भी वार्ड में काम अधूरे रहते हैं उन्हें जल्दी पूरा किया जाएगा। इस मौके पर राकेश बालू, कमल, विक्की बालू, रमेश, बिट्टू बालू, संजीव कुमार बालू, कमल बालू शैंकी सहोता, काका, विक्की, किरना, गुरमीत कौर, सुभाष देवीख् अनीता, मंजू, मनप्रीत आदि हाजिऱ थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App