हिमाचल में अब तक दो लाख से ज्यादा ने हराया कोरोना

By: Jul 26th, 2021 4:42 pm

शिमला। राज्य में अब तक दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड से बचाव के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। राज्य सरकार काफी हद तक लोगों को कोविड से बचाने में सफल रही है। कोरोना को लेकर किए गए बेहतर उपायों के दम पर ही 2 लाख 704 लोग ठीक हो चुके हैं।

हिमाचल में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अब तक 27,53,890 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिनमें से 25,48,778 लोग नेगेटिव पाए गए है। राज्य में कुल 2,05,061 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से अब तक 2,00,704 लोग स्वस्थ हो चुके है और राज्य में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या केवल मात्र 841 रह गई है।

कुल कोविड-19 सक्रिय मामलों में बिलासपुर में 49, चंबा में 221, हमीरपुर में 40, कांगड़ा में 120, किन्नौर में 15, कुल्लू में 49, लाहुल-स्पीति में सात, मंडी में 157, शिमला में 126, सिरमौर में पांच, सोलन में 26 और ऊना में 26 मामले शामिल है, जबकि कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों में बिलासपुर में 12732, चंबा में 11517, हमीरपुर में 14214, कांगड़ा में 45092, किन्नौर में 3244, कुल्लू में 8843, लाहुल-स्पीति में 2722, मंडी में 27161, शिमला में 24855, सिरमौर में 15144, सोलन में 22039 और ऊना में 13141 लोग शामिल है।

राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए अभी भी इससे सर्तक रहने की आवश्यकता है। कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन, पानी से हाथ धोना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App