मैदान पर भिड़े श्रीलंकाई कोच-कैप्टन, टीवी पर बहस करते दिखे मिकी आर्थर-दासुन शनाका

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को तीन विकेट से पराजित कर अपना अजेय अभियान जारी रखा है। मैच के आखिरी समय में जब श्रीलंकाई गेंदबाजों की टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज धुनाई कर रहे थे, उस समय ड्रेसिंग रूम में बैठे मेजबान टीम के कोच मिकी आर्थर के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा रही थी। आर्थर कभी अपनी सीट से खड़े हो रहे थे, तो कभी बैठ रहे थे। यहां तक की जब मैच खत्म हुआ, तो आर्थर ने मैदान पर आकर कप्तान दासुन शनाका को जमकर खरी खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आवाज तो नहीं सुनाई दे रही लेकिन शनाका की भाव भंगिमा को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपने बचाव में कोच को समझाने की कोशिश कर रहे थे।

बावजूद इसके आर्थर को गुस्से में ग्राउंड से बाहर जाते हुए भी देखा गया। दीपक चाहर (नाबाद 69) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19) ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रन की साझेदारी की। भारत की वनडे में यह 8वें विकेट पर यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। चाहर और भुवी ने हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार के रिकार्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2009 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन जोड़े थे। इस लिस्ट में पहल नंबर पर एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने साल 2017 में 8वें विकेट पर नाबाद 100 रन की साझेदारी की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App