सुनील जाखड़ ने निकाली भड़ास, समारोह के दौरान कइयों पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष ताबड़तोड़ हमला

By: Jul 24th, 2021 12:02 am

चंडीगढ़, 23 जुलाई (ब्यूरो)

शुक्रवार को चंडीगढ़ में शाही अंदाज में नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब कांग्रेस प्रधान पद के तौर पर ताजपोशी हुई। इस दौरान कइयों ने अपनी बातें रखी, लेकिन सबसे अलग स्पीच पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ की थी, जिन्होंने लगभग 25 मिनट तक दमदार अंदाज में बातों-बातों में कइयों को खरी खोटी सुना डाली। किसी पर प्रत्यक्ष तो किसी पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उन्होंने सब कुछ कह डाला। यानी कि पिछले कुछ समय से अपनी ही पार्टी के नेताओं के साथ चल रहे मनमुटाव को लेकर पूरी भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा 2024 का रास्ता पंजाब से जाता है और पंजाब कांग्रेस का रास्ता कोटकपूरा और बहबलकलां से आता है। जाखड़ ने कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को संबोधन करते हुए कहा कि सबको मालूम है कि अपनी पार्टी के ही कुछ गद्दार पिछले दिनों अमित शाह और केजरीवाल से मिले थे और सोच रहे थे कि जब भी समय लगेगा छलांग लगा देंगे। इस बीच उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी नहीं बख्शा और तंज कसते चले गए।

विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा. खबर थी गर्म कि आज उड़ेंगे गालिब के पुरजे, हम भी पहुंचे थे पर तमाशा न हुआ। सबसे पहले मंच पर आते ही वे बोले कि विपक्षी पार्टियां काफी खुश हो रही थीं कि कांग्रेस में खलेरा पड़ेगा, लेकिन यहां का माहोल और तस्वीर उनके लिए तमाचा है। उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा जंज, बारात चढ़ी है गवांडिया (पड़ोसी) वे तेरी, लोकी वेंदे मैनुं आणके (लोग मुझे आकर देख रहे हैं)। उन्होंने कहा कि मैंने कैप्टन के साथ 20 साल काम किया है। मुख्यमंत्री और मेरा रिश्ता बहुत गहरा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन मेरे और मैं उनके काम से बहुत प्रभावित हूं। यारी भी दिल से निभाता हूं और दुश्मनी भी। उन्होंने पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को कहा कि हाईकमान ने उनको ये जिम्मेदारी बहुत सोच.समझ कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। लोग जो सुनील जाखड़ में पंजाब प्रधान को देखते थे वो आज सिद्धू को बनाया गया है, जिसकी मुझे खुशी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App