कोटलाकलां की तरफ मोड़ा नाला

गुस्साएं ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के खिलाफ लगए नारे, जल्द मांगा समाधान

नगर संवाददाता- ऊना
ऊना मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत कोटला कलां लोअर के ग्रामीणों ने बरसाती पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने गुरुवार को जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंप जल्द बरसाती पानी की उचित निकासी की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि कोटलाकलां लोअर में टक्का रोड के साथ अरनिआला गांव से गंदे पानी का नाला जो फ्रेंडस कालोनी को जाता उसका रुख कोटलाकलां की तरफ मोड़ दिया गया। इसके चलते गत हुई बरसात के कारण कोटलाकलां के बरसाती नाले में अधिक पानी आने से सारा पानी लोगों के खेतों और घरों में घुस गया और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गांव के उपप्रधान महेश सैणी, पूर्व प्रधान संतोष सैणी, संजीव सैणी, हरपाल सिंह, यश सैणी, सरबन, सुरेश कुमार, पुनीत कुमार, पम्मी, तीर्थो देवी, बल्ली, सुरजीत कौर, विक्की, सतवीर राकेश, बंटी, अश्वनी कुमार, विनय, आशीष, विजय, अविनाश, कृष्ण कुमार सहित अन्य लोगों ने जलशक्ति विभाग खिलाफ समय रहते कार्रवाई न करने पर नारेबाजी की व चेताया की विभाग ने जल्द कोई कारवाई न की माननीय हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से गुरेज नहीं करेंगे।

संतोष सैणी व संजीव सैणी ने बताया कि पक्के नाले का निर्माण कर लाल सिंघी खड्ड से मिलाया जाना था, लेकिन विभाग द्वारा समय रहते इसका निर्माण नहीं किया और न ही फ्रेंडस कालोनी में रास्ते के साथ नाले का निर्माण किया गया। भारी बरसात के चलते विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा अब कोटलाकलां के लोगों को भुगतना पड़ा। ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के समक्ष मांग पत्र सौंपते हुए मांग की गई की विभाग जल्द कोटलाकलां लोअर के बरसाती नाले को पक्का करें अन्यथा वह माननीय हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उधर, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद सूद ने बताया की विभाग द्वारा इस पर कारवाई की जा रही है। इसके प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही नाले का निर्माण किया जाएगा।