जमा पूंजी लेने को लगाने पड़ रहे चक्कर

By: Jul 25th, 2021 12:54 am

निजी संवाद्दाता-बरठीं
दि तलाई ग्राम सेवा सहकारी सभा में लोगों द्वारा जमा करवाई गई अपने खून पसीने की कमाई को लेने के लिए लोग आज भी तरस रहे हैं। सभा में करीब 125 करोड़ रुपए की राशि लोगों ने जमा करवा रखी है। लोग अपना पैसा वापस लेने के लिए तलाई में सभा कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन लोगों को उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। सभा के कारिंदों द्वारा लगभग 33 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सहकारी सभा में करने से सभा पर वित्तीय संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसा ही एक मामला विकासखंड झंडूत्ता के तहत ग्राम भगतपुर का सामने आया है। भगतपुर के 103 बर्षीय गंगाराम ने बताया कि उन्होंने अपने खून पसीने की जिंदगी भर की जमा पूंजी 2,77000 रुपए सहकारी सभा तलाई में जमा करवाई है। उन्होंने बताया कि उनकी आयु वर्तमान में 103 वर्ष की है जिस कारण वह चलने फिरने में भी असमर्थ हैं। दवाई के लिए उनको पैसों की सख्त आवश्यकता है।

उन्होंने कई बार सहकारी सभा से अपने पैसे लेने के लिए गुहार लगाई लेकिन उनको पैसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए उनको पैसों की जरूरत है लेकिन उनको पैसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उनको ज्यादा नहीं तो 70 परसेंट राशि ही दिलवा दी जाए ताकि वह अपनी बाकी बची हुई जिंदगी को आराम से गुजार सकें। उल्लेखनीय है इससे पहले भी अपनी लाखों रुपए की जमा पूंजी न मिलने पर सभा के कई खाताधारक स्वर्ग सिधार चुके हैं लेकिन उनको उनका पैसा वापस नहीं दिया गया। उधर संघर्ष समिति तलाई के अध्यक्ष प्रकाश चंद बन्याल ने बताया कि यदि सरकार व विभाग इन घोटालेबाज लोगों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई नहीं करती है और लोगों का जमा पैसा वापस नहीं करती है, तो संघर्ष समिति को पुन: मोर्चा खोलना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा करोड़ों रुपए का गबन करने वाले घोटालेबाज सरेआम बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन व सरकार से आग्रह किया है कि इन घोटालेबाजों पर नकेल कस कर लोगों का पैसा जल्द से जल्द उनको वापस किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App