छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेंड़ में दो नक्सली ढेर

By: Jul 25th, 2021 2:09 pm

सुकमा- छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पदमगुड़ा में आज सुबह जवानों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने इस नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चिंतागुफा थाने और आसपास कैंपो से जिला बल के नेतृत्व में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 150 एवं 131 बटालियन, डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के लगभग 200 जवान पदमगुड़ा इलाके की तरफ रात को रवाना हुए।

आज सुबह गांव के पास जंगल में घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालने के बाद जवाबी कार्रवाही शुरू की, जिसमें दो नक्सली के मारे जाने की सूचना है। पुलिस जवान इलाके की सर्चिग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस की सर्चिंग के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App