जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी, सुरक्षा बल के तीन जवान भी घायल

By: Jul 24th, 2021 2:11 pm

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने बांदीपोरा के शोकबाबा वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे, तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हुये हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अंतिम रिपोर्ट आने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App