जेई-स्टेनो की लिखित परीक्षा को उमड़े बेरोजगार, प्रदेश भर में 27 केंद्रों पर चयन आयोग की दोनों परीक्षाएं

By: Jul 19th, 2021 12:04 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जेई इलेक्ट्रिकल और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा रविवार को प्रदेश के चार जोन में आयोजित की गई। दोनों पोस्ट कोड के लिए 27 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा देने के लिए अ यार्थियों में काफी रूचि देखी गई। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दोनों परीक्षा एंशांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। बता दें कि जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड 849) में पांच पद को भरने के लिए 3323 अयर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। ये परीक्षा हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला जोन में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई।

हमीरपुर जोन में 838 अभ्यर्थियों के लिए पांच सेंटर, कांगड़ा जोन में 850 अभ्यर्थियों के लिए चार सेंटर, मंडी जोन में 768 अभ्यर्थियों के लिए पांच सेंटर और शिमला जोन में 867 अभ्यर्थियों के लिए पांच सेंटर चिन्हित किए गए थे, जबकि स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 889) में चार पदों के लिए 2200 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। ये परीक्षा भी प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला जोन के 12 सेंटरों में दोपहर बाद दो से चार बजे तक आयोजित की गई। हमीरपुर जोन में 417 अभ्यर्थियों के लिए दो सेंटर, कांगड़ा जोन में 329 अभ्यर्थियों के लिए दो सेंटर, मंडी जोन में 373 अभ्यर्थियों के लिए तीन सेंटर और शिमला जोन में 1081 अभ्यर्थियों के लिए पांच सेंटर बनाए गए थे। वहीं, दूसरी ओर सुपर मैग्रेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में सुबह के सत्र में जेई इलेक्ट्रिकल परीक्षा के लिए 140 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। परीक्षा में 81 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 59 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। यह जानकारी प्रधानाचार्य वाटिका सूद ने दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App