वन महोत्सव…एक बूटा बेटी के नाम

By: Jul 22nd, 2021 12:55 am

थानाकलां में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया योजना का शुभारंभ, दस हेक्टेयर में रोपे जाएंगे दस हजार पौधे
कार्यालय संवाददाता- बंगाणा
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत थानाकलां के अंबेदकर भवन में अमरूद का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी में पढऩे वाली बच्चियां शिवांगी ठाकुर पुत्री संदीप ठाकुर, अदिति ठाकुर पुत्री राजकुमार, गुंजन पुत्री रणवीर सिंह, भूमि पुत्री राजेश कुमार, जैकलिन पुत्री जतिन कुमार बच्चियों से मंत्री द्वारा पौधारोपण करवाया गया तथा अभिभावकों को बच्चियों के नाम की पट्टिका भेंट की गई। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस अभियान के तहत ऊना जिला में 1365 आंगनबाड़ी केंद्रों में पांच-पांच फलदार पौधे रोपित करने के लिए 6825 फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंब में 248, गगरेट में 238, ऊना में 355, हरोली में 315 तथा बंगाणा में 208 आंगनबाड़ी केंद्र हैं तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने करोना काल में भी सराहनीय कार्य किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों की देखभाल करने में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इसके अलावा उनके द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचाब हेतु टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे है। मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के अतिरिक्त 10 हेक्टेयर भूमि पर 10 हजार पौधे भी रेडक्रॉस के माध्यम से वन भूमि पर लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रत्येक उपमंडल में भूमि का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पौधों को लगाने व इनकी देखभाल करने के लिए नेहरू युवा केंद्र, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों, युवा केंद्रों के सदस्यों तथा पंचायत प्रतिनिधियों की मदद भी ली जाएगी। वहीं, इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा यह पौधे रोपण हेतु उपलब्ध करवाए गए हैं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला ऊना रेडक्रॉस सोसायटी मिलकर एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत इस अभियान को बड़े स्तर पर शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के अतंर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में 5-5 फलदार पौधे रोपे जाएंगे। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी सतपाल सिंह द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, स्थानीय प्रधान, उप प्रधान जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, सीडीपीओ हरीश मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकता, आंगनवाड़ी सहायिकाओ सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App