सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों से तेल निकाल रहे शातिर

By: Jul 25th, 2021 12:53 am

निजी संवाददाता-कटौला
इलाका उतरशाल की टिहरी पंचायत में जारी चोरी जैसी आपराधिक वारदातों में अब चोरों ने गाडिय़ों का तेल निकालना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इलाका उतरशाल की टिहरी पंचायत में गांव टिहरी व कांढी में एक बैन और कार से तेल चोरी कर लिया गया है। कांढी गांव से अमर ने बताया कि उसने अपने वाहन जिसका नंबर (एचपी 58 6432) की टंकी में 17 लीटर तेल भरवाया था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे कांडी में चमन की दुकान के पास गाड़ी खड़ी की। शनिवार को तड़के 6 बजे देखा। तो गाड़ी के नीचे तेल काफी गिर गया था।

जब अमर ने गाड़ी के नीचे झुक कर देखा तो पाइप कटी हुई थी और पेट्रोल का मीटर शून्य दिखा रहा था। वहीं टिहरी गांव के चेतराम ने भी अपनी कार जिसका नंबर (एचपी 33 9544) घर से ऊपर सड़क के साथ रात को पार्क की थी। चेतराम फास्ट फूड की एक दुकान चलाता है, से करीब 20 लीटर पेट्रोल चोरी होने की बात कही है। चेतराम की गाड़ी का भी वैसे ही नीचे से पाइप काटी है। जैसे कांडी में अमर की बैन की पाइप काटी है। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन इस पर कड़ा संज्ञान ले और इस तरह की वारदात दोबारा न हो और जो गिरोह पेट्रोल चोरी कर रहा है। उसका जल्द से जल्द पर्दाफाश हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App