सेक्टर-15 में थमे गाडिय़ों के पहिए, ताजपोशी कार्यक्रम संपन्न होते ही जाम हुआ इलाका, तीन घंटे बाद मिली राहत

By: Jul 24th, 2021 12:06 am

ताजपोशी कार्यक्रम संपन्न होते ही जाम हुआ इलाका, तीन घंटे बाद मिली राहत

चंडीगढ़, 23 जुलाई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के दौरान पंजाब और आसपास के इलाकों से लोग कारों, बसों व अन्य वाहनों पर सवार होकर सुबह से आने शुरू हो गए थे। सुबह के समय चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसी को यहां के सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस भवन के पास आने नहीं दिया गया। जिस कारण लोगों ने अपने वाहनों को कांग्रेस भवन के आसपास इलाकों में खड़ा कर दिया। ताजपोशी कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही लोग अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर अपने घरों को निकले तो सेक्टर.15 के आसपास का पूरा इलाका जाम हो गया। कांग्रेस भवन के बिलकुल सामने से आने जाने वाली सड़क जो पीजीआई को जाती है, उस पर कारों व पुलिस की जिप्सियां दौड़ती हुई दिखी जिसके कारण इस सड़क को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। लोगों को दोपहर एक बजे से 3 बजे तक जाम की स्थिति से गुजरना पड़ा। जब बाहर से आने वाले लोग अपने वाहनों को लेकर निकल गए तो उसके बाद लोगों को जाम से राहत मिली।

उधर चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में जैसे ही पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का ताजपोशी कार्यक्रम पूरा हुआ उसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित सारे कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन से निकल गए थे। उसके बाद पंजाब भर से आए कांग्रेसी वर्कर एकाएक कांग्रेस भवन की ओर भागने लगे। पंजाब भवन के बाहर जब नवजोत सिंह सिद्धू का ताजपोशी कार्यक्रम चल रहा था तो उस समय मुख्य गेट पर दर्जनों पुलिस वालों को तैनात किया गया था और एआईजी और एसएसपी सहित कई एसपी और डीएसपी सुरक्षा में लगाए गए थे। कार्यक्रम जैसे ही खत्म हुआ तो उसके बाद पुलिस वहां से हट गई तो पूरी भीड़ भवन के अंदर चली गई। उसी बीच भीड़ में छिपे अस्थायी शिक्षकों की महिलाएं भवन की छत पर चढ़ कर नारेबाजी करने लगीं। पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला तो उनके हाथ पांव फूल गए और छत पर चढ़ कर महिलाओं को नीचे उतारा और बस में भर कर उन्हें थाने ले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App