ईएनटी विभाग की मशीनरी पर एक ही चिकित्सक का हक क्यों

By: Jul 23rd, 2021 12:49 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर
मेडिकल कालेज हमीरपुर के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा मरीजों के लिए लगाई गई करोड़ों रुपए की सरकारी मशीनों को अपने कमरे में रखने को लेकर युवा कांग्रेस हमीरपुर ने मेडिकल अस्पताल प्रशासन को सवालों से घेरा है। युवा कांग्रेस हमीरपुर के महासचिव निशांत शर्मा ने कहा कि ईएनटी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक ने कान, नाक व गले के गंभीर रोग से पीडि़त मरीजों का चैकअप करने से जुड़ी करोड़ों रुपए की मशीनरी अपने कमरे में रखी है, जबकि ईएनटी के अन्य चार चिकित्सक ओपीडी में बैठते हैं, लेकिन अवकाश पर होने या फिर कहीं इधर-उधर जाने पर या कालेज में कक्षाएं लगाए जाने पर उक्त वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा कमरे पर ताला लगा दिया जाता है।

इससे ईएनटी के सामान्य मरीजों का तो ओपीडी में इलाज हो जाता है, लेकिन गंभीर मरीजों को बिना उपचार या निजी क्लीनिकों में जाकर इलाज करवाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन बताए कि मरीजों को परेशान करने की ऐसी व्यवस्था किसने बनाई है। उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की जाए। अन्यथा जनहित के मुद्दे को लेकर घेराव करने से भी नहीं हिचकिचाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App