नौणी यूनिवर्सिटी में भर्ती के लिए रिटन एग्जाम 15 सितंबर से

नौणी – डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञापित विभिन्न पदों के लिए प्रोविजिनल रूप से भर्ती उम्मीदवारों के लिए लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा की तारीख की अधिसूचना जारी कर दी है। ड्राइवर (पोस्ट कोड 212) और फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 302) के लिए परीक्षा की तिथियां क्रमश: 15 और 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जबकि प्रयोगशाला तकनीशियन (पोस्ट कोड 303) और जूनियर इंजीनियर सिविल (पोस्ट कोड 204) की परीक्षा क्रमश: 22 सितंबर और तीन अक्तूबर को होगी। फील्ड असिस्टेंट (पोस्ट कोड 208) के पद के लिए परीक्षा 17 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 के बीच आयोजित की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/संशोधित प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा, जो परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होगा।