नेताओं की जासूसी करने पर बिफरी युवा कांग्रेस

By: Jul 23rd, 2021 12:56 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
केंद्र सरकार के इशारों पर देश के नेताओं व प्रमुख हस्तियों की जासूसी कराने के मामला सामने आने पर यूथ कांग्रेस बिफर गई है। मामले को लेकर यूथ कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सोलन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञान में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। अंकुश ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों एक बहुत ही संवेदनशील और महत्त्वपूर्ण मामला देश के सामने आया है। जिसमें मोदी सरकार के इशारों पर दो कैबिनेट मंत्रियों, 40 पत्रकारों, विपक्ष के कुछ नेताओं और देश की अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की जासूसी की गई है। इसका खुलासा पेरिस स्थित एनजीओ फॉरबिडन स्टोरीज और एमनस्टी इंटरनेशनल द्वारा पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके किया गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी मोदी सरकार ने जासूसी के नाम पर संवेदनशील डाटा किसी देश को मामूली राजनीतिक लाभ के लिए सौंप दिया। यह एक बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय कार्य किया गया है, जिससे भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है। ऐसा करना मोदी सरकार की संकीर्ण सोच और बदले की भावना से की गई अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल है और इससे प्रतीत होता है कि यह सरकार विदेशी आकाओं के हाथों की कठपुतली है। अंकुश ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मोदी सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें ताकि देश की एकता और अखंडता को कायम रखा जा सके। इस अवसर पर सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर यजु पंत, सचिन, दीपक, रमन, अमित, सौरभ, दिव्यांश और आदित्य सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App