Corona Virus: कोरोना सक्रंमण से 3 मौतें, 276 नए केस

By: Aug 17th, 2021 12:08 am

प्रदेश में मंडी-कांगड़ा-चंबा जिला में बिगडऩे लगे हालात

कार्यालय संवाददाता-शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रंमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को प्रदेश में तीन मौतें हुई है, जबकि 276 नए मामले आए। नए मामले आने के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2695 तक पहुंच गई। जिलावार आंकडों पर नजर दौड़ाई जाए तो मंडी में सोमवार का 71, बिलासपुर में 25, चंबा में 33, हमीरपुर में 29, कांगड़ा में 56, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 12, लाहुल-स्पीति में 12, शिमला में 25, सिरमौर में एक, सोलन में एक और ऊना में दो नए मामले सामने आए है। राज्य में 334 मरीजों ने कोरोना सक्रंमण को मात दी है।

बिलासपुर में 21, चंबा में 64, हमीरपुर में 23, कांगड़ा में 42, किन्नौर में चार, कुल्लू में 16, लाहुल -स्पीति में 17, मंंडी में 74, शिमला में 55, सिरमौर में छह, सोलन में 11 और ऊना में एक मरीज ने कोरोना को मात दी है। चंबा में सबसे ज्यादा 604 एक्टिव मरीज चल रहे है। बिलासपुर में 233, हमीरपुर में 250, कांगड़ा में 498, किन्नौर में 28, कुल्लू में 137, लाहुल -स्पीति में 59, मंडी में 511, शिमला में 296, शिमला में 22, सोलन में 30 और ऊना में 27 मरीज एक्टिव चल रहे हैं। राज्य में सोमवार को कांगड़ा में 63 वर्षीय पुरुष, मंडी में 80 वर्षीय बुजुर्ग और मंडी में 39 साल की महिला की मौत हुई है। उक्त मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 3535 तक पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App