हिमकैप्स संस्थान में एडमिशन जोरों पर

स्टाफ रिपोर्टर- हरोली
हिमकैप्स प्रोफेशनल संस्थान बढेडा जिला ऊना में वकालत व नर्सिंग कोर्सों में दाखिला लेने के लिए छात्रों में खासा उत्साह है। नए सत्र 2021-22 के लिए छात्र प्रवेश ले रहे है। संस्थान के चेयरमैन देशराज राणा ने बताया कि संस्थान में प्लस टू पास विद्यार्थी बीए, एलएलबी पांच वर्षीय डिग्री कोर्स करने के लिए प्रवेश ले सकते है। इसमें दाखिला के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के 50 फीसदी अंक व एससी/एसटी वर्ग के स्टूडेंटड्स के 45 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। डिग्री कोर्स के लिए 80 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है। संस्थान में एलएलबी तीन वर्षीय डिग्री कोर्स भी करवाया जा रहा है। कोर्स के लिए स्टूडेंट्स के ग्रेजुएशन में सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसदी व एससी/एसटी वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। इसके लिए 60 सीटों पर दाखिला शुरू हो चुका है। संस्थान हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय व बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। संस्थान में नर्सिंग कोर्सों के लिए भी दाखिले शुरू है।

नर्सिंग संस्थान इंडियन नर्सिंग कौंसिल दिल्ली व प्रदेश विश्ववविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। संस्थान में नर्सिंग कोर्स में छात्राओं के बीएससी चार साल के बीएससी नर्सिंग डिग्री कोर्स के लिए प्लस टू मेडिकल में 45 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। इसके लिए 60 सीटें है। जीएनएम के तीन साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए प्लस टू में छात्राओ के 40 फीसदी अंक रखे गए हैं। इस कोर्स के लिए 40 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेयरमैन देस राज राणा ने बताया कि दाखिला किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्थान को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। होस्टल सुविधा है। ट्रांसपोर्ट सुविधा है। मूट कोर्ट, लाइब्रेरी है। प्रयोगशाला, ग्राउंड समेत तमाम सुविधाएं दी जा रही है।्र