अफगानिस्तान से सेना हटाना अमरीका की गलती

By: Aug 20th, 2021 12:02 am

अमरीकी सेना द्वारा अफगानिस्तान छोड़ने के बाद तालिबान ने बिना किसी प्रतिरोध के केवल 20 सप्ताह में लगभग पूरे देश पर कब्जा कर लिया। इतिहास में यह एकमात्र उदाहरण हो सकता है कि 3.5 लाख सेना ने इस तरह आत्मसमर्पण किया जैसे वे बच्चे हैं। अमरीकी सेना अफगानिस्तान में 20 साल तक रही। क्या उन्होंने अफगान सेना को प्रशिक्षित नहीं किया? सेना केवल करो या मरो जानती है, लेकिन यह कायर सेना भाग गई और सेना का नाम बहुत शर्मनाक कर दिया। उन्होंने देश की रोटी और मक्खन क्यों खाया? वे धरती पर बोझ हैं। इतिहास बताता है कि भारतीय सेना तब तक लड़ती है जब तक अंतिम सांस हो। अगर उनके हथियार और गोला-बारूद खत्म हो जाते हैं तो वे शारीरिक रूप से लड़ते हैं। अफगान सेना को हमारी सेना से सीखना चाहिए।

-नरेंद्र कुमार शर्मा, भुजड़ू, मंडी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App