जिला में कोरोना के आठ नए केस

सोलन। कोरोना के में दो दिन आई गिरावट के बाद रविवार को एक बार फिर परेशान करने देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को जिलाभर में कुल आठ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें सात मामले धर्मपुर ब्लॉक व एक मामला नालगढ़ ब्लॉक से संबंधित है।

जानकारी के अनुसार रविवार को जिलाभर से कुल 750 सैंपल कोरोना जांच के लिए एकत्रित किए गए थे, जिनमें 316 आटीपीसीआर टेस्ट व 434 रेट टेस्ट किए गए है। इन सैंपलों में से 752 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि 1328 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला में अब कुल 56 एक्टिव केस रह गए है, जबकि 22182 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके है।