वैक्सीन लगवाने पर गिफ्ट्स, द लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने किए प्रोत्साहित

By: Aug 1st, 2021 12:05 am

चंडीगढ़, 31 जुलाई(ब्यूरो)

चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्थाओं द लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने आपसी सहयोग से शहर में टीकाकरण शिविर अभियान चलाया है। सेक्टर 21 की मार्केट में प्रिंस भडूला की मदद से मोबाइल वैन के माध्यम से यह टीकाकरण शिविर चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और पार्षद आशा जसवाल के मार्गदर्शन में लगाया गया था। इस शिविर की विशेषता यह रही कि संस्थाओं की तरफ  से टीकाकरण करवाने वाले उन सभी लोगों को टीका लगवाने के मैसेज दिखाने पर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट्स से सम्मानित किया गया, जिन्होंने शनिवार को टीकाकरण करवाया था। पूर्व मेयर और पार्षद आशा जसवाल ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने द लास्ट बेंचर और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रेजिडेंट रविंद्र सिंह बिल्ला और सुमिता कोहली व उनकी टीम के सदस्यों शशि बाला,  रैना, निशा राणा इत्यादि की सराहना की।  इस अवसर पर रविंद्र सिंह बिल्ला व सुमिता कोहली ने कहा कि शहर में अभी भी काफी लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। उनके मन से वहम और डर को दूर कर उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए टीका अवश्य लगवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App