गोल्ड फिसला, अब कांस्य की उम्मीद, सेमीफाइनल में ताइपे की ताई जू यिंग ने दी मात

By: Aug 1st, 2021 12:02 am

एजेंसियां— टोक्यो

भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-12 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद थी और जिस तरह उन्होंने अब तक प्रदर्शन किया था। उससे लग रहा था कि वह इस बार स्वर्ण पदक ला सकती हैं, लेकिन इस हार के साथ उनका यह सपना टूट गया। सिंधु भले ही स्वर्ण पदक की रेस से बाहर हो गई हैं, लेकिन उनके पास अभी कांस्य हासिल करने का मौका है। तीसरे, चौथे स्थान के लिए चीनी शटलर से रविवार को मुकाबला होगा। अच्छी शुरुआत के बाद पीवी सिंधु लय खोती नजर आ रही है। पहले गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की। 11-8 से पिछड़ने के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक प्वाइंट के लिए जूझती नजर आईं। यहीं यिंग ने लगातार 3 प्वाइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं। सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है। शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है और गेम 21-18 से अपने नाम कर ली।

पूजा रानी पदक लाने में असफल

टोक्यो। भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी महिला मिडलवेट (75 किग्रा वर्ग) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की लि कियान से हारने के बाद अपने ओलंपिक पदार्पण में भारत के लिए पदक लाने में असफल रहीं। इस एकतरफा मुकाबले में चीनी मुक्केबाज ने भारत की पूजा रानी को 5-0 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App