कोई भी प्रॉब्लम हो तो घुमाएं ‘1098

By: Aug 19th, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
महिला एवं बाल विकास विभाग, ऊना के सौजन्य से बुधवार को बाल अधिकार संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा वंदना योगी ने की। कार्यशाला में जिला के समस्त बाल विकास अधिकारियों सहित समस्त समन्वयकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा वंदना योगी ने बताया कि बाल हित रक्षकों को बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए लागू किए गए विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों की रक्षा के लिए पोक्सो एक्ट एवं नियम, 2012, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, चाइल्ड लेबर एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम, 2015 लागू किए गए हैं। बाल अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहे विभाग व बाल हित रक्षकों द्वारा इन अधिनियमों व नियमों के सफल कार्यान्वयन के लिए इनकी पूर्ण व स्टीक जानकारी होना अति अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों की सुरक्षा सभी हितधारकों की आपसी सामंजस्य व समन्वय से ही संभव है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में हितधारकों की जिज्ञासाओं व प्रश्नों पर चर्चा भी की गई और अधिनियमों एवं नियमों को लेकर आशंकाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में वंदना योगी ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए यह सेवा 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए टॉल फ्री नंबर 1098 पर कॉल करके सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा अनाथ या अर्धअनाथ हो, शारीरिक या मानसिक रुप से अक्षम हो, बच्चे भीख मांग रहे हों, बच्चा लापता हो या उसे कोई उसे गलत तरीके से बहला-फुसला के ले गया हो, 14 वर्ष से कम आयु का बच्चा घर, दुकान, ढाबे, फैक्टरी या अन्य जगह पर काम कर रहा हो और 14 वर्ष से ऊपर व 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा जिसे काम की उचित मजदूरी ने दी जा रही हो तो सहायता के लिए 1098 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यशाला में श्रम निरीक्षक नवीन शर्मा ने बाल श्रम अधिनियम और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक संजीव ल_ ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम बारे प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल, सीडीपीओ धुदला हरीश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App