हिमाचल में पर्यटन की संभावनाएं

By: Aug 26th, 2021 12:05 am

हिमाचल प्रदेश कश्मीर के बाद पर्यटकों की दूसरी पसंद है। क्योंकि कश्मीर में पूर्णतया शांति का वातावरण नहीं है, अतः घूमने के लिए हिमाचल को ही सैलानी प्राथमिकता देते हैं। यही कारण है कि प्रदेश के होटलों में तिल धरने को जगह नहीं होती। विशेषकर पर्यटन सीजन में भारी भीड़ लगी रहती है। हिमाचल को पर्यटन से इतनी आय हो सकती है कि लोग कहने लगते हैं कि पृथ्वी पर यदि स्वर्ग है तो यहां है। केवल प्रदेश में संभाव्य स्थलों का पता लगाकर वहां तक पहुंचने की शीघ्रतर व तीव्रतर यातायात व्यवस्था का होना अत्यंत जरूरी है। हमारी जीवन रेखाएं पुल, सुरंगें और पहाड़ पर्यटकों को कोई कष्ट न दें और जो कुछ वे चाहें, वह उन्हें आसानी से उपलब्ध हो जाए, इसकी व्यवस्था करनी होगी। इससे स्थानीय लोगों की आय में भी वृद्धि होगी।

-किशन सिंह गतवाल, सतौन, सिरमौर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App