आधुनिक तकनीक से आत्मनिर्भर बनेगा अपर शिमला

रामपुर में एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन ने कार्यशाला में किसानों को दिए उच्च तकनीकी खेती के टिप्स

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर
ऊपरी शिमला के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास तेज हो गए है। एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन अब किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए गांव स्तर पर दस्तक देगी। साथ ही उन्हें खेती से संबंधित आधुनिक तकनीकों के लिए शिविर व अन्य जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी। बुधवार को पंचायत समिति सभागार में एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन द्वारा किसानों के साथ बैठक आयोजन किया गया। बैठक में एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कै. जेएम पठाानिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। बैठक में किसानों के उत्थान के लिए कई मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई। पठाानिया ने कहा कि किसानों की उत्पादकता और आर्थिकी बढ़ाने के मकसद से कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में यह दसवीं बैठक आयोजित हुई।

इससे पूर्व भी कई अन्य स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें कई फीडबैक मिले। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए को प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। मिट्ी प्रबंधन, फसल प्रबंधन और बीमारियों के प्रबंधन पर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं मिट्टी जांच केंद्र को भी जल्द खोला जाएगा, ताकि किसानों को मिट्टी जांच की सुविधा मिल सके। पठाानिया ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन एप के जरिये हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। निगम मोबाइल के जरिये ही किसानों के घरद्वार से स्वयंसेवियों द्वारा मिट्टी के सेंपल उठाएगा और रिपोर्ट मुहैया करवाएंगे। कृषि के लिए विश्व की सबसे बेहतरीन तकनीकों का इस्तेमाल कर किसानों को सशक्त बनाया जाएगा। टूल्स और मशीनरी के लिए दो टेंडर हो चुके हैं। किसानों को बेहतर टेक्नोलॉजी मुहैया करवाई जाएगी। वहीं बैठक में किसानों ने भी अपने अपने सुझाव रखे। बैठक में अनिल कुमार शर्मा, टेक सिंह, साहिल, मोहन सिंह, जगदीश, त्रिलोक, योगेश शर्मा, अजय शर्मा, रिपन सिंह, मनीष शर्मा और सुरेश कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।