गंदगी फैलाने पर होटल पर ठोंका जुुर्माना

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने स्वच्छता की अवहेलना करने पर की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
पर्यटक नगरी डलहौजी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम मे जुटी नगर परिषद डलहौजी और हिलदारी संस्था की ओर से चल रहे स्वच्छता सप्ताह का बकरोटा वार्ड में समापन किया गया। समापन अवसर पर आयोजित जागरुरूकता कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ समाज सेवी सतपाल शर्मा मार्गदर्शक के तौर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने सतपाल शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर एक पलाग रन का आयोजन किया गया, जिसमे नगर परिषद डलहौजी और हिलदारी संस्था की टीम के सदस्यों तथा होटल ग्रेस माउंट कैफे बाय मोंगा व एल्प्स रिजॉर्ट के कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कर बकरोटा में विभिन्न स्थानों पर रास्ते में मिलने वाले कूड़े कचरे को बटोरकर उसे सही निपटारे की आदत लोगों में विकसित करने के उद्देश्य से स्वच्छता का संदेश दिया।

इस दौरान नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने स्वच्छता की अवहेलना करने पर व गंदगी फैलाने पर एक निजी होटल को जुर्माना भी लगाया। उन्होंने वार्ड वासियों को स्वच्छता व कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस विशेष स्वच्छता सप्ताह के दौरान नप कार्यालय में स्वच्छता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें कि नप डलहौजी समस्त जनप्रतिनिधियों व स्टाफ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर नप डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा, हिलदारी संस्था की कम्युनिटी मैनेजर निशा व कंचन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App