पेयजल योजना बही, तीन गांव प्यासे

By: Sep 15th, 2021 12:02 am

मनाली में बारिश ने बरपाया कहर, पनगां-शांगचर-लिगन सड़क की बिगड़ी सूरत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में बारिश का मौसम कहर बनकर बरपा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मनाली में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। पेयजल लाइन बहने से मनाली अनुभाग के तहत तीन गांवों की पेयजल सप्लाई ठप हो गई है। सड़कों को भी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार मनाली सेक्शन के अंतर्गत नदी का जल स्तर बढऩे से लगभग सौ मीटर पाइप लाइन बह गई है। इस वजह से पारशा, सिमसा, गधेरनी गांव के लिए पानी की सप्लाई बंद हो गई है। नेशनल हाईवे-21 से बराण गांव के लिए निर्माणाधीन सड़क एक बार फिर बराण नाला में बाढ़ आने के कारण बंद हो गया है। नाला में पानी आने के कारण सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन पूरी सड़क नाले में तब्दील हो गई है। पनगां-शांगचर-लिगन सड़क को बारिश ने तहस-नहस कर दिया है।

इस सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन और सड़क धंसने की सूचना है। उधर, कुलंग में मनाली-लेह मार्ग पर भूस्खलन के साथ एक विशाल चट्टान सड़क पर आ गई। इस वजह से इस सड़क पर घंटों तक यातायात अवरुद्ध रहा। सड़क मार्ग अवरूद्ध रहने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। उधर, मझाच गांव में एक मकान के साथ ही भूस्खलन हुआ है। यहां हुकम राम के घर के समीप भूस्खलन होने से हुकम राम के अलावा जीत राम, मुरारी लाल, सेस राम के घरों को खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम डॉ.सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App