व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज से रहें सावधान

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके व्हाट्स ऐप नंबर पर किसी अननॉन नंबर से लोन किस्त भरने या किसी ओर चीज का लालच देने का मैसेज आए तो उसे इग्नोर करें व उस नंबर का कोई भी लिंक न खोलें। उन्होंने कहा कि यह साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों का नंबर हो सकता है, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एक ऐसा ही फ्रॉड करने का तरीका सामने आया है, जिसमें फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपको डिलीवरी को ट्रैक करने वाला एक मैसेज भेजता है और अगर आपने उस लिंक पर क्लिक किया तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके अलावा आपके नंबर पर व्हाट्स ऐप मैसेज आता है, जिसमें आरोपी आपसे लोन की किस्त जमा करवाने को कहता है और आपको धमकी भी देता है, जिसके डर से कई बार आप उस लिंक को खोल देते हैं और लिंक के खुलते ही आपका सारा डाटा उस साइबर आरोपी के पास चला जाता है।