12 हजार छात्र रहे गैरहाजिर

मंडी जिला में स्कूल खुलने के तीसरे दिन 11275 विद्यार्थियों ने भरी हाजिरी

मनीकुमार सरोआ-मंडी
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जैसे जैसे स्कूलों में प्रतिदिन कक्षाएं लग रही हैं वैसे वैसे स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। स्कूल खुलने के तीसरे दिन जिला मंडी में 23382 में से 11275 विद्यार्थियों ने हाजरी लगवाई। इसके साथ 12107 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिला मंडी में कक्षा दसवीं में 11178 छात्र छात्राओं में से 5706 ने कक्षा लगवाई। जिसमें से 5472 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे।

इसके साथ कक्षा जमा दो में 12204 विद्यार्थियों में से 5569 ने स्कूल में प्रवेश पाया। इसके साथ 12107 छात्र छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचे। वहीं विद्यार्थियों की सुरक्षा को जांचने और किसी प्रकार की कमी व अव्यवस्था को देखने के लिए शिक्षा विभाग की निरीक्षण विंग की टीम सहित उच्च शिक्षा उप निदेशक औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे स्कूलों में छात्र. छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही स्कूलों में हाथ को सेनेटाइज करने के लिए अलग अलग मुख्य स्थानों व प्रवेश द्वारों पर सेनेटाइजर रखे गए हैं। जिससे विद्यार्थी समय समय पर हाथों को सेनेटाइज कर सकें। वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक सुदेश ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पूरी सख्ती बरती जा रही है। विद्यार्थी स्कूलों में बिना किसी डर के आएं और पढ़ाई पर ध्यान दें। एचडीएम