हिमाचल प्रदेश में 195 नए मामले, संक्रमण से तीन की मौत, 181 मरीज ठीक

By: Sep 15th, 2021 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से मंगलवार को बिलासपुर के 92 वर्षीय बुजुर्ग, हमीरपुर और शिमला के 65 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा अब 3626 हो गया है। सोमवार को जारी हैल्थ बुलेटिन के तहत 195 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या भी 181 है। संक्रमण के नए मामलों की जिलावार बात करें तो कांगड़ा में 54 , हमीरपुर में 48, बिलासपुर में 11, चंबा में आठ, किन्नौर में एक, कुल्लू में चार, लाहुल में छह, मंडी में 31, शिमला में 22, सोलन में दो और ऊना में आठ नए मामले आए हैं। सिरमौर जिला में आज भी कोई नया मामला नहीं आया है।

राज्य में एक्टिव मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से 1500 से कम नहीं हो रहा है। प्रदेश के बिलासपुर में 160, चंबा में 68, हमीरपुर में 291, कांगड़ा में 340, किन्नौर में 26, कुल्लू में 44, लाहुल में 24, मंडी में 239, शिमला में 203, सिरमौर में तीन, सोलन में 52 और ऊना में 82 सक्रिय मामलों के साथ कुल 1532 एक्टिव केस हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App