मिनर्वा घुमारवीं के 22 स्टूडेंट जेईई एडवांस को सिलेक्ट, नौ विद्यार्थियों की पर्सेंटेज 95 और 17 की 90 से ऊपर

By: Sep 19th, 2021 12:03 am

स्टाफ रिपोर्टर— घुमारवीं
घुमारवीं स्थित मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल व मिनर्वा स्टडी सर्कल के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेईई मेन्स 2021 में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा फरवरी से सितंबर तक आयोजित जेईई मेन्स के परीक्षा परिणामों में मिनर्वा सस्ंथान के कुल 22 विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस-2021 के लिए हुआ है, जो कि तीन अक्तूबर को आईआईटी खडग़पुर द्वारा आयोजित की जाएगी।

खास बात यह है कि नौ विद्यार्थियों की पर्सेंटेज 95 से अधिक और 17 की 90 से ऊपर आई है। स्कूल के प्रिंसीपल प्रवेश चंदेल ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थी दीक्षांत कुमार शर्मा (98.76), विश्रुत ठाकुर (98.24), आदित्य भानु गर्ग (98.07), अक्षांत वर्मा (97.66), अंशुल शर्मा (97.48), संकल्प सूर्य (96.82), अभिनव चंदेल (96.76), धु्रव शर्मा (96.53), अखिलेश चौहान (95.37), अमन सिंह रनौत (93.60), आयुष शर्मा (93.42), कशिश ठाकुर (93.57), प्रणव नड्डा (92.16), अंश बजाज (92.07), अमन ठाकुर (91.88), हिमेश शर्मा (90.22), अमृता ठाकुर (90.00) अर्षिता (89.23), ऋषभ खरियाल (89.00) (आ), शुभम (86.47)(आ), अंशु (75.67)(आ), अक्षित रघुवंशी (70.84) (आ), ने इस उपलब्धि से न केवल अपना, बल्कि प्रदेश का नाम चमकाया है। प्रवेश चंदेल व मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने इन सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

एग्जाम की तैयारी को 20 से शुरू होंगे नए वॉरियर बैच

चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने उन सभी अभ्यर्थियों को जो इस साल किसी कारणवश से अपनी जेईई व नीट परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाए, उनको संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मिनर्वा स्टडी सर्कल ऐसे सभी विद्यार्थियों व अन्य जो भी अगले साल की जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहते हों, के लिए संस्थान 20, 27 सितंबर व दो अक्तूबर से नए वॉरियर बैच शुरू कर रहा है। इसकी सुचारू कक्षाएं क्रमश: इन्हीं तिथियों से शुरू कर दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App