जिला चंबा के तीसा में आधी रात घर में लगी आग तीन मासूमों संग जिंदा जला पिता

By: Sep 15th, 2021 12:11 am

कमरे में ही सोई मां बाल-बाल बची, हाथ-मुंह झुलसे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — तीसा (चंबा)

जिला चंबा के तीसा उपमंडल की बिहाली पंचायत में सोमवार देर रात एक मकान में भडक़ी आग में पिता जिंदा जल गया और तीन मासूमों की दम घुटने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में उसी कमरे में सोई मां बाल-बाल बच गई। हालांकि उसके हाथ व मुंह पर घाव आए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा भिजवा दिया है। फिलहाल आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की वास्तविकता का पर्दा हटाने के लिए एफएसएल धर्मशाला की टीम को मौके पर बुलाया है। इसी बीच, हादसे की सूचना पाते ही विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने मृतकों के आश्रितों से मुलाकात कर बीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करातोट गांव का मोहम्मद रफी (26) अपनी पत्नी भूरा (26) और तीन बच्चों (6), जुलेखा (डेढ़ वर्ष) और समीर (4 ) के साथ घर के कमरे में सोया था।

इसी दौरान देर रात कमरे में भडक़ी आग से फैले धुएं के कारण भूरा की नींद खुल गई। भूरा ने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए कमरे से बाहर निकलकर मदद के लिए चीखना-चिल्लाना आरंभ कर दिया। भूरा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे में भडक़ी आग को बुझाने के साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पाया कि मोहम्मद रफी की जलने और बच्चों की दम घुटने से मौत हो चुकी है। आरंभिक जांच में पाया गया कि मोहम्मद रफी चिरानी का काम करता था। कमरे में पेट्रोल की कैनी पड़ी हुई थी। पुलिस कमरे में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरूल कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया। उधर, एसएसपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल धर्मशाला की टीम को बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App