गुरुघर में सिगरेट फेंकने वाले पर मांगी कार्रवाई

By: Sep 16th, 2021 12:02 am

खरड़, 15 सितंबर (पंकज चड्डा)

पंथक विचार मंच के प्रधान भाई बलजीत सिंह खालसा ने श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब में एक व्यक्ति द्वारा सिगरेट फेंक कर की गई बेअदबी की सख्त शब्दों में निंदा की है। उन्होने पकड़े गए आरोपी को सख्त सजा देने की मांग है, ताकि आगे कोई ऐसी गलती न कर सके। उन्हांने कहा कि कुछ गलत व्यक्ति ऐसा करके पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुघर में सिगरेट फेंक कर की गई बेअदबी के बाद अब पंथक विचार मंच राज्य में सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू नुमा चीजों को इस्तेमाल करने तथा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक जगहों पर तंबाकूनुमा चीजों का इस्तेमाल किया गया या बेची गई तो उनके खिलाफ मंच खुद कार्रवाई करेगा, क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू नुमा चीजों का इस्तेमाल न हो सके और न ही कोई ऐसी चीजों की बिक्री कर सके। स्वास्थय विभाग केवल खानापूर्ति के लिए चालान काटता है, इसके अलावा कार्रवाई नहीं होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App