सी-टेट को आवेदन आज से, पहली बार ऑनलाइन मोड में एग्जाम, 19 अक्तूबर लास्ट डेट

By: Sep 20th, 2021 12:05 am

एजेंसियां — नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) के लिए ऑन लाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू होंगे। पहली बार ऑन लाइन मोड पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच आयोजित होगी। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच कंप्यूटर आधारित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) के 15 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सी-टेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

विस्तृत सूचना बुलेटिन 20 सितंबर से सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर पर उपलब्ध होगा, जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्त्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है। इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे केवल उपरोक्त वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटेट वेबसाइट यानी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर 2021 11:59 बजे तक है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा। दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा। एससी, एसटी व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए एक पेपर के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए शुल्क तय किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App