आशुतोष गर्ग ने खेली 28 रन की पारी

योगराज ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के; डीसी इलेवन ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता, ज्यूडीशियरी इलेवन को 48 रनों से दी मात

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
डीसी कुल्लू इलेवन तथा ज्यूडीशियरी इलेवन के बीच रविवार को खेल मैदान ढालपुर में 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसी इलेवन ने ज्यूडीशियरी इलेवन को 48 रनों से मात देकर मैच जीत लिया। डीसी इलेवन के कप्तान आशुतोष गर्ग, जबकि ज्यूडीशियरी इलेवन के कप्तान एसीजेएम अमरदीप की टीमों के बीच टॉस करवाया गया। डीसी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी इलेवन की टीम ने 20 ओवर में तीन विकटों पर कुल 209 रन बनाए, जबकि ज्यूडीशियरी इलेवन की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 161 रन ही बना पाई। डीसी इलेवन की टीम में आशुतोष गर्ग का प्रदर्शन सराहनीय रहा और दर्शकों की नजर उनकी बल्लेबाजी पर रही। उन्होंने 19 गेंदों में अहम 28 रनों की पारी खेली और योगराज के साथ साझेदारी करके टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

योगराज ने सर्वाधिक 19 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर वातावरण को रोमाचिंत कर दिया। आशुतोष गर्ग ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और कुशल कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए आसानी से मैच जीत लिया। ज्यूडिशियरी इलेवन की ओर से सर्वाधिक रन महेश्वर राणा ने 38 गेंदों को 57 रन की पारी खेली, लेकिन जीत के लिए वह नाकाफी रही और अंत में ट्रॉफी को डीसी इलेवन की झोली में डाल दिया। मैच का आयोजन कुल्लू जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया, जिसमें अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह, शीर्ष सदस्य एचपीसी चंद्रशेखर मेहता तथा महासचिव शिव कपूर उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका देवेंद्र पाल एवं अजय वर्मा न निभाई। मैच के संबंध में उपायुक्त आशुतोष गर्ग से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण है और जब हम प्रशासन की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में हर समय व्यस्त रहते हैं तो ऐसे में खेलकूद कार्य के दबाव से उभरने में मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से आपसी तालमेल व सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन नियमित तौर पर किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिला क्रिकेट संघ व एचपीसीए का आभार जताया।