नहर की मरम्मत…तीन गांवों की सप्लाई ठप

श्रीनयनादेवी में गहराया पेयजल संकट, पीने के पानी के लिए करनी पड़ रही भारी मशक्कत

निजी संवाददाता-नयना देवी
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी में पिछले पांच दिनों से पेयजल संकट चल रहा है और यह पेयजल संकट काफी गहरा गया है। स्नान की बात तो दूर यहां तक कि लोगों के घरों में पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है। इस पेयजल संकट का कारण है नहर की मरम्मत का कार्य हैं। आजकल नहर की मुरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगने वाला है।

हालांकि आज लगभग पांच दिन का समय हो चुका है नहर की मरम्मत के चलते मध्यम उठाओ पेयजल योजना श्रीनयना देवी भी प्रभावित हुई है। जिसके चलते श्रीनयना देवी नगर परिषद के अलावा अन्य तीन गांवों को पानी की सप्लाई ठप्प है। हालाकि जल शक्ति विभाग के द्वारा थोड़ा बहुत पानी उपलब्ध कराया गया है, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। अगर हालात इसी प्रकार बनी रहे तो पेयजल संकट और भी गहराने वाला है। जिसके कारण शहर के स्थानीय लोगों के अलावा बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु भी परेशान है इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की समस्या पर कारण लोग परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों को भी पानी प्राकृतिक जल स्रोतों से लाना पड़ रहा है। जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि श्रीनयना देवी में जल्द से जल्द पानी मुहैया करवाया जाए, ताकि स्थानीय लोग ग्रामीण और श्रद्धालु परेशान न हो।