102 प्रशिक्षुओं को सौंपे सर्टिफिकेट, प्रशिक्षण पूरा कर चुके युवाओं को स्वरोजगार को किया प्रेरित

By: Sep 16th, 2021 12:06 am

बाल कल्याण परिषद पंचकूला ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके युवाओं को स्वरोजगार को किया प्रेरित

पंचकूला, 15 सितंबर (मैनपाल)

जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा शिशु गृह, सैक्टर 15, पंचकूला में प्रमाण पत्र वितरण समारोह मनाया गया, जिसमें बाल भवन, पंचकूला द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों जैसे कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि मानद महासचिव प्रवीण अत्री, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षुओं से आह्वान किया किआप भविष्य में किसी ना किसी प्रकार से जैसे कंप्यूटरए ब्यूटी पार्लर एंव सिलाई कढाई के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता नि:शुल्क करते रहना तथा आने वाले समय में आप सभी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे।

श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि पिछले 10 वर्षो में परिषद् द्वारा 2426 बच्चों को प्रशिक्षण, शिक्षा देकर प्रमाण पत्र वितरित किए जा चूके है जिसमें से कुछ बच्चों ने तो आत्मनिर्भता होकर स्वयं के केंद्र खोले है तथा इस समारोह में कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पंचकूलाए कालकाए पिंजौरए रायपुर रानी व भरेलीए ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केन्द्रए पचंकूलाए कालकाए व सिलाई एंव कढाई केन्द्रए पंचकूलाए कालकाए पिंजौर के कुल 102 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद् पचंकूला द्वारा सभी प्रशिक्षुओं रिफ्रैश्मैंन्ट भी दी गई। इस मौके पर कोषाध्यक्ष पवन कुमार व मिनल पण्डितए डिविजनल अधिकारी तथा जिला बाल कल्याण परिषद् पचकूला के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App