एक घंटे के लिए बंद रहेगा चिंतपूर्णी मंदिर

असूज नवरात्र मेले के लिए जिला प्रशासन ने जारी की एसओपी, लंगर-भजन, कीर्तन, धार्मिक कार्यक्रमों पर रहेगा प्रतिबंध

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
चिंतपूर्णी में सात से 14 अक्तूबर तक मनाए जाने वाले असूज नवरात्र मेले के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने कोविड-19 एसओपी जारी कर दी है। इस संबंध में मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं को चलते हुए ही दर्शन करने की अनुमति रहेगी।

हवन, यज्ञ और मंदिर परिसर में मंडली पर प्रतिबंधित रहेगा। मां चिंतपूर्णी के दर्शन पूरा दिन किए जा सकते हैं और मेले के दौरान मंदिर केवल रात्रि 11 से 12 बजे तक सिर्फ एक घंटे लिए बंद रहेगा। जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि भजन, कीर्तन, सत्संग, भागवत व अन्य धार्मिक आयोजनों पर मंदिर परिसर में प्रतिबंध रहेगा।

कर्मचारियों के लिए एसओपी
राघव शर्मा ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी, होमगार्ड व अन्य ड्यूटी कर्मचारी समय पर मास्क का प्रयोग करेंगे।

नकद गिनती के लिए एसओपी
मंदिर के नकद चढ़ावे की गिनती के लिए एक बार में छह व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी।
पार्किंग एसओपी
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु शंभू बैरियर की ओर से गेट नंबर-एक व दो और मुख्य बाजार से आते हुए चिंतपूर्णी सदन से प्रवेश करेंगे।

सफाई व्यवस्था में लगे स्टाफ के लिए एसओपी
मंदिर आयुक्त राघव शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी निर्धारित वर्दी पहनेंगे।
पुजारियों के लिए एसओपी
राघव शर्मा ने कहा कि पुजारी श्रद्धालुओं को न तो प्रसाद वितरित करेंगे और न ही मौली बांधेंगे।
चिंतपूर्णी सदन के लिए एसओपी
डीसी ने बताया कि चिंतपूर्णी सदन में श्रद्धालु पंजीकरण के लिए संपर्क करेंगे, इसके लिए पंजीकरण और चिकित्सीय परीक्षण हेतु समुचित काउंटरों की व्यवस्था होगी।

लिफ्ट के प्रयोग से संबंधित दिशा-निर्देश
जिलाधीश ऊना ने कहा कि दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट का परिचालन किया जा सकता है और लिफ्ट के प्रत्येक प्रयोग के बाद सेनेटाइज किया जाएगा।
दुकानदारों के लिए दिशा-निर्देश
डीसी ने कहा कि दुकानदार व होटल मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके स्टाफ और आगंतुकों द्वारा फेस कवर का प्रयोग, हाथों को धोना, सामाजिक दूरी जैसी हिदायतों की अनुपालना हो रही है।
होटल स्टाफ के लिए एसओपी
होटलों स्टाफ हर समय मास्क पहनने के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।