21 बच्चों को अनाथ कर गया कोरोना, प्रदेश में कोविड से 600 बच्चों ने या तो मां खोई या पिता

By: Sep 24th, 2021 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले करीब 600 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने कोविड में या तो अपनी मां को खोया है या पिता को। इनमें से 21 ऐसे हैं, जिनके सिर से मां-बाप में से दोनों का साया उठ गया और वे अनाथ हो गए हैं। अब इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा प्रदेश सरकार ने उठाया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इसमें 21 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। इसमें से सरकारी स्कूल के 299 जबकि प्राइवेट स्कूल के 280 बच्चे हैं जिन्होंने मां या बाप दोनों में से एक को खो दिया। केंद्र सरकार ने कोविड में अपनी जान गंवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्ज को 50 लाख का मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अनाथ हुए इन बच्चों के लिए फिलहाल प्रदेश सरकार ने कोई राहत नहीं दी है।

उधर, स्कूल खोलने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में अभी कोविड की स्थिति सामान्य है और मामले भी अब लगातार घट रहे हैं। ऐसे में बच्चों के लिए 27 सितंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं। इस बारे में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा होनी है। शिक्षा विभाग ने इस पर पूरा प्लान तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि छोटे बच्चों का मामला बेहद संवेदनशील है। ऐसे में बच्चों को बिना प्लानिंग के स्कूल नहीं बुलाया जा सकता। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों से बेवजह फंड न वसूलें। वहीं, स्कूल यदि खुलते भी हैं तो उसमें भी बच्चों के लिए कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App