Corona Virus : हिमाचल में 177 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग; संक्रमण से दो की मौत, 234 नए मामले

By: Sep 21st, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला

प्रदेश में कोविड के मामलों में कमी आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सोमवार को 234 नए मामले सामने आए है। वहीं, 177 मरीज ठीक हुए है, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। जिलावार मामलों में बिलासपुर में 36, चंबा में 4, हमीरपुर में 51, कांगड़ा में 39, किन्नौर में 2, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, सिरमौर व सोलन में 0, मंडी में 70, शिमला में 25 तथा ऊना में तीन मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1616 रह गए है। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 11 हजार 81 मरीज ठीक हुए हंै। वहीं प्रदेश में कोविड से अब तक 3637 मरीजों की मौत हुई है। जिलावार एक्टिव केस की संख्या में अब धीरे-धीरे कमी हो रही है। एक्टिव केस में बिलासपुर में 200, चंबा में 38, हमीरपुर में 364, कांगड़ा में 363, किन्नौर में 11, कुल्लू में 29, लाहुल-स्पीति में 13, मंडी में 311, शिमला में 174, सिरमौर में 4, सोलन में 23, और ऊना में 86 एक्टिव केस कोविड के चल रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App