कसौली पहुंची कोरोना की नई दवा, केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में जांच के बाद शुरू होगा उत्पादन

By: Sep 15th, 2021 12:06 am

नितिन साहू—कसौली

कोरोना वायरस के खिलाफ अब जल्द ही जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाली है। सूत्रों से पता चला है कि कसौली स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) में इस कंपनी की कोविड विरोधी वैक्सीन जांच के लिए आ गई है। इस दवा के तीन बैच (जिसमें लगभग 35 लाख के करीब डोज है) जांच के लिए यहां पहुंच गए है। उम्मीद है कि उक्त संस्थान से यह दवा जल्द ही अपने सारे टेस्ट पास कर लेगी और कोरोना वायरस के खिलाफ एक और मजबूत हथियार लोगों को उपलब्ध हो जाएगा। इस दवा की पास या फेल की रिपोर्ट अगले लगभग तीन हफ्ते में आ जाएगी। अगर यह दवा पास हो जाती है, तो जल्द ही आम जनता को उपलब्ध हो जाएगी। इस संदर्भ में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला के उपसहायक निदेशक सुशील साहू ने बताया कि सीडीएल में जांच के लिए 93 करोड़ वैक्सीन आई थी, जिसमें से 87 करोड़ जांच के बाद रिलीज कर दी गई है, जो लोगों को लाभ पहुंचा रही है।

कौन सी वैक्सीन सबसे असरदार

कोविशील्ड के असर की बात करें तो यह 90 प्रतिशत असरदार है। वहीं, को-वैक्सीन कुल 81 फीसदी कारगर साबित हुई है। इसके अलावा माडर्ना का रिजल्ट अब सबसे ज्यादा असरदार है। यह 94.1 प्रतिशत असरदार है, जबकि रूस की स्पूतनिक 91.6 फीसदी कारगर है। जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन 85 फीसदी असरदार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App