पालमपुर में विकास खंड और चचियां में खुले उपतहसील

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंप उठाई मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – पालमपुर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पालमपुर में अपना विकास खंड बनाने की मांग रखी है । इसके साथ ही चचियां में जल्द उपतहसील खोलने की मांग पर भी जोर दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि पालमपुर की पंचायतें तीन विकास खंड कार्यालयों के अधीन बंटी हुई है। नगर निगम बनने के बाद पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में 36 पंचायतें हैं, जिनमें से पांच बैजनाथ विकास खंड के अधीन, सात पंचरुखी विकास खंड के एवं 24 पंचायतें भवारना विकास खंड कार्यालय के आधीन कार्य करती हैं। त्रिलोक ने कहा कि पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने भी कई बार इस मांग को विधानसभा में रखा है। ग्रामीण विकास मंत्री से पत्र के माध्यम से एवं विधानसभा के अंदर भी पालमपुर में विकास खंड कार्यालय स्थापित करने के लिए विचार करने का आश्वासन दिया गया है।

त्रिलोक ने मुख्यमंत्री प्रदेश जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि हाल ही में प्रदेश के ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में नए विकास खंड कार्यालय स्थापित करने की घोषणाएं की हैं, जहां पहले से ही कार्यालय मौजूद हैं, लेकिन इस से पालमपुर वंचित रह गया है। उन्होंने कहा कि उपमंडलीय अधिकारी नागरिक एसडीएम का पुराना कार्यालय भवन अभी खली पड़ा है। यह जगह विकास खंड कार्यालय के लिए बिलकुल सही होगी, इसलिए इस कार्यालय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष जिला कांगड़ा संतोष ठाकुर, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष अशोक चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष देवेंद्र कपूर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मदन दीक्षित, प्रधान कमला कपूर, युवा अध्यक्ष अनुराग नरयाल, राजू ठाकुर आईटी ब्लॉक प्रधान, समू भाटिया युवा प्रधान आईटी सेल व अजय कपूर उपस्थित रहे।