20 पैसे महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल स्थिर

By: Sep 26th, 2021 12:01 am

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के बीच शनिवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल की कीमत 20 वें दिन स्थिर रहा, जबकि डीजल की कीमत कल 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी। गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा वहीं डीजल भी 88.82 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.82 रुपए प्रति लीटर पर रहा। अमरीका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी आई है। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रूड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमरीकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App