संघनेई में कोरोना से बुजुर्ग की मौत

By: Sep 24th, 2021 12:20 am

गगरेट। उपमंडल गगरेट के संघनई गांव में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। 76 वर्षीय उक्त व्यक्ति सत्रह सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और निमोनिया से पीडि़त होने के कारण उसे मेकशिफ्ट अस्पताल पालकवाह शिफ्ट किया गया था। यहां पर उसकी अति नाजुक स्थिति को देखते हुए डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा रैफर किया गया था और बाइस सितंबर सायं सवा छह बजे उसकी मौत हो गई। कोविड के चलते हुई इस मौत के बाद गगरेट में स्वास्थ्य विभाग भी हाई अलर्ट पर आ गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में एक निजी स्कूल में किए गए कोविड टेस्ट में एक शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों के भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे और उसी दौरान शिक्षिका के परिवार से 76 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेकशिफ्ट अस्पताल पालकवाह शिफ्ट किया गया था। डाक्टरों ने उन्हें कोविड के साथ निमोनिया हो जाने की पुष्टि की थी, लेकिन वहां उनकी हालत में कोई सुधार न आने के चलते उन्हें डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा रैफर किया गया था। यहां उन्हें थूक के साथ खून आने, खांसी, गला खराब होने के साथ छाती व पेट में दर्द के साथ कई परेशानियां एक साथ सामने आईं। हालांकि डाक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बाइस सितंबर सायं सवा छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लंबे अंतराल के बाद उपमंडल गगरेट में कोरोना वायरस के चलते कोई मौत हुई है। कोरोना नोडल अफसर सुमन जायसवाल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App