पीजी के 28 कोर्स के लिए हुई प्रवेश परीक्षा, 878 सीटों के लिए करीब 12 हजार छात्रों ने किया था आवेदन

By: Sep 12th, 2021 12:03 am

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में एग्जाम देने पहुंचे हजारों छात्र, 17 को आएगा रिजल्ट

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी के 28 कोर्स के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। तीन सत्र में हुई इस प्रवेश परीक्षा में हजारों छात्रों ने भाग लिया। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 17 सितंबर को निकाला जाएगा। उसके बाद मेरिट के आधार पर पीजी के 28 कोर्स में करीब 878 सीटों के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों के करीब 12 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। प्रत्येक कोर्स की 30 सीटों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया।

प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंस के साथ ही परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान एक बेंच छोड़कर विद्यार्थियों को बैठाया गया। उधर, केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने कहा कि कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही शानिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए 12 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि पीजी के 28 कोर्स में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया और इसका परिणाम 17 सितंबर को जारी किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App